किसान भाइयों, आप जानते हैं कि हम आपको पहले भी जानकारी देते आये हैं, आज हम आपके साथ कुछ नया साझा करेंगे। मिट्टी की खुदाई कोई बहुत भारी काम नहीं है अगर हम थोड़ा दिमाग लगाएं और प्रकृति के साथ तालमेल बैठाकर चलें। पुराने जमाने में जब ना जेसीबी थी, ना बड़ी-बड़ी मशीनें, तब हमारे दादा परदादा भी खेतों की खुदाई करते थे | वो भी सिर्फ देसी औजारों और कुछ घरेलू उपायों से। सबसे पहले तो बात आती है मिट्टी की नमी की खुदाई हमेशा तब करनी चाहिए जब मिट्टी हल्की सी नम हो। न बहुत गीली, न बहुत सूखी। इससे खुदाई में मेहनत कम लगती है और मिट्टी भी अच्छे से पलट जाती है। मिट्टी की खुदाई के प्राकृतिक तरीके | पूरी जानकारी