नमस्कार दोस्तों और किसान भाइयों अगर आप भी शहर में रहते हो और अब तक अपना खुद का घर नहीं बना पाए हो, तो आपको बता दे कि सरकार की प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकती है। PM शहरी आवास योजना के आवेदन फॉर्म कैसे भरे?
इस योजना का मकसद यही है कि जिनके पास अभी तक पक्का घर नहीं है, उन्हें कुछ सब्सिडी देकर घर दिलाया जाए। अब तुम्हारे मन में भी यही सवाल आ रहा होगा कि PM शहरी आवास योजना के आवेदन फॉर्म कैसे भरे, तो मैं आपको एकदम सीधी भाषा में बताने वाला हूं।

यह योजना है क्या?
आपको बता दें कि सरकार चाहती है कि हर किसी के पास एक घर हो। इसीलिए PM Awas Yojana Urban लेकर आई है। इसमें अगर तुम EWS (यानी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) या LIG/MIG जैसे आय वर्ग में आते हो, तो घर बनाने या खरीदने के लिए बैंक लोन पर अच्छी-खासी सब्सिडी मिलती है।
मतलब अब आपको लोन पर ब्याज कम देना पड़ेगा और किस्तें भी कम बनेंगी। अब ये योजना गरीबों और मध्यम वर्ग के लिए बहुत ही फायदेमंद है।
कौन लोग इस योजना का फायदा ले सकते हैं?
अब देखो, इसका भी एक नियम है। हर कोई अप्लाई नहीं कर सकता। आप तभी अप्लाई कर सकते हो जब:
- तुम्हारे नाम पर अभी तक कोई पक्का घर नहीं है
- तुम भारतीय नागरिक हो
- तुम्हारे पास आधार कार्ड हो
- तुम EWS/LIG/MIG कैटेगरी में आते हो
- और सबसे जरूरी , आप पहले किसी और सरकारी आवास योजना का फायदा ना उठा चुके हो
Also read – 2025 में Best कृषि यंत्र पर सब्सिडी कैसे लें? जानिए पूरी जानकारी आसान भाषा में।
कौन-कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए होंगे?
आपको यह जानना बहुत जरूरी है वरना बाद में फॉर्म भरते समय परेशानी होगी:
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र (Voter ID या PAN कार्ड)
- एड्रेस प्रूफ
- बैंक पासबुक की कॉपी
- इनकम प्रूफ
- पासपोर्ट साइज फोटो
- अगर खुद का प्लॉट है तो उसकी जानकारी
अब आते हैं असली बात पर, फॉर्म कैसे भरना है?
अब मैं तुम्हें पूरी स्टेप बाय स्टेप गाइड देता हूं कि PM Awas Yojana online form kaise bhare जाते हैं:
स्टेप 1: ऑफिशियल वेबसाइट खोलो।
आपको सबसे पहले सरकार की ऑफिशिया वेबसाइट पर जाना होगा।
स्टेप 2: Citizen Assessment पर क्लिक करो
वहां जाकर “Citizen Assessment” पर क्लिक करो। अब तुम्हें दो ऑप्शन दिखेंगे:
- For Slum Dwellers
- Benefit under Other 3 Components
जो भी तुम्हारे लिए सही हो, वो सिलेक्ट कर लो।

स्टेप 3: आधार नंबर भरो
अब वहां अपना 12 डिजिट का आधार नंबर डालो और “Check” दबाओ।
स्टेप 4: पूरा फॉर्म ध्यान से भरो
अब एक फॉर्म खुलेगा जिसमें तुम्हें ये सब भरना होगा:
- अपना नाम
- मोबाइल नंबर
- परिवार की जानकारी
- कमाई कितनी है
- अभी कहां रहते हो
- बैंक की जानकारी
ध्यान से भरो यार, कोई भी झूठी जानकारी मत दो। वरना दिक्कत हो सकती है।
स्टेप 5: कैप्चा भरो और सबमिट कर दो
अब फॉर्म के नीचे एक कैप्चा आएगा, वो भरो और “Submit” कर दो। उसके बाद तुम्हें एक Application Number मिलेगा। उसे कहीं नोट करके रख लेना।
Also read – सब्जियों की खेती कैसे शुरू करें – जानिए पूरी जानकारी आसान भाषा में।
आवेदन करने के बाद क्या?
यदि आप ने आवेदन कर दिया है अब आवेदन करने के बाद क्या करना होगा तो यार, तुम उस Application Number से कभी भी अपने फॉर्म का status चेक कर सकते हो। वेबसाइट पर ही Track Your Application का ऑप्शन है, वहां जाकर मोबाइल नंबर या ऐप्लिकेशन नंबर डालकर स्टेटस देख सकते हो।
लास्ट में एक जरूरी बात।
अगर आपको सच में घर की जरूरत है और आप सरकारी सब्सिडी का फायदा लेना चाहते हो, तो ये मौका मत गंवाना। आज ही अपना फॉर्म भर दो। कोई एजेंट के चक्कर में मत पड़ना, सब कुछ खुद कर सकते हो। तो अब आपको अच्छे से समझ आ गया होगा कि पीएम शहरी आवास योजना के आवेदन फॉर्म कैसे भरे जाते हैं। और आपको यह जानकारी कैसी लगीं हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और आप अपने दोस्तों के साथ जरूर करे।
अगर आप भी 2025 PM शहरी आवास योजना के आवेदन फॉर्म कैसे भरे? आसान भाषा में पूरी जानकारी चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए बिल्कुल सही जगह है। यहां आपको 2025 PM शहरी आवास योजना के फॉर्म भरने का तरीका, जरूरी दस्तावेज और आवेदन की सही प्रक्रिया एकदम सरल शब्दों में मिल जाएगी। अब आपको कहीं और जानकारी ढूंढने की जरूरत नहीं क्योंकि यहां आपको PM Shahar Awas Yojana 2025 से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात मिल जाएगी। बस ध्यान से पढ़ें और सही तरीके से फॉर्म भरकर इस सरकारी योजना का पूरा फायदा उठाएं।