खरपतवार क्या है, अर्थ, परिभाषा एवं विशेषताएं | weed (kharpatwar) meaning and definition in hindi
Kharpatwar : पृथ्वी पर मानव एवं कृषि की उत्पत्ति के साथ ही साथ खरपतवार की भी उत्पत्ति हुई। खरपतवार (kharpatwar) फसलों से भूमि, मृदा जल, स्थान, पोषक तत्वों व फसल वृद्धि आदि से कंपटीशन करते हैं। और फसलों को दिया जाने वाला विभिन्न प्रकार के पोषक तत्व, जल आदि को ग्रहण करके वे फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं। जिससे फसल उत्पादन के प्रति इकाई क्षेत्रफल में शुद्ध लाभ में कमी हो जाती हैंं। कभी-कभी तो खरपतवार (werd in hindi) द्वारा फसलों की उपज में हानि 90% तक हो जाती है।
खरपतवार का अर्थ | weed meaning in hindi :
खरपतवार किसी विशेष प्रकार के पौधे का नाम नही है। बल्कि खरपतवार (kharpatwar) ऐसे अवांछित पौधे है जो हानिकारक तथा अनुपयोगी के अतिरिक्त ऐसे स्थान पर उग आते हैं जहां पर इनकी आवश्यकता ही नहीं होती है खरपतवार कहलाते हैं।
खरपतवार की परिभाषा | weed definition in hindi :
खरपतवार को हम निम्नलिखित रूप से परिभाषित कर सकते हैं
(A). वे अनावश्यक पौधे होते है जो बिना बोये उग आते हैं और जो लाभ की तुलना में हानिकारक होते हैं खरपतवार (kharpatwar) कहलाते हैं।
(B). डॉ. बील के अनुसार : खरपतवार वह पौधा होता है जो अनचाहे स्थान पर उगता है।
(C). पीटर के अनुसार : खरपतवार वह पौधे होते हैं जो लाभ की अपेक्षा हानि करने की क्षमता अधिक होती है।
(D). रॉबिंस के अनुसार : खरपतवार (kharpatwar) उस जाति के पौधे होते हैं जो अनैच्छिक तथा और अलाभकारी होते है, यह प्रायः फैलने वाले एवं हठी होते हैं जो कृषि कार्य में बाधा उत्पन्न करते हैं श्रम शक्ति को बढ़ाते हैं तथा फसल की उपज को कम करते हैं।
पूरे विश्व में लगभग 210 मिलियन टन खाद्यान्नों की कमी का कारण बनता है खरपतवार :
एक अनुमान के अनुसार विश्व में खाद्यान्न की पूर्ति में लगभग 210 मिलियन टन प्रतिवर्ष अनाज की कमी केवल खरपतवार के द्वारा ही हो जाती है। खरपतवार से इतना अधिक नुकसान होता है जितना कि कीटो, बीमारियों तथा भंडारण से भी नही होता है इसलिए खरपतवार (kharpatwar) नियंत्रण एक अत्यंत आवश्यक एवं महत्वपूर्ण क्रिया है।
खरपतवार की विशेषताएं | characteristics of weed in hindi :
(A). खरपतवारो में विषम परिस्थितियों को सहन करने की क्षमता अधिक होती हैंं।
(B). खरपतवार की जड़ें शीघ्रता से वह अधिक लड़ाई तक जाकर पोषक तत्वों को ग्रहण करते हैं।
(C). खरपतवार (kharpatwar) के पौधों में विभिन्न प्रकार की मृदाओं में आसानी से उगने की क्षमता होती है यह किसी भी प्रकार की मृदा में आसानी से उग जाते हैं।
(D). खरपतवार के बीजों में अंकुरण एवं जमाव फसलों के बीजों की तुलना में अधिक होता है तथा इनके बीजांकुर भी तेजी से बढ़ते हैं।
इसे भी पढ़े : कृषि क्या है ? कृषि का अर्थ एवं परिभाषा
(E). खरपतवारों में फसलों की तुलना में सूखा, बाढ़, कीट एवं रोग जैसे विषम परिस्थितियां को सहन करने की क्षमता अधिक होती हैं।
(F). खरपतवारों में फसलों की तुलना में अधिक बीज पैदा करने की क्षमता होती हैं।
(G). कुछ खरपतवार के बीजो मे फसलों के बीजो के रंग तथा आकार में काफी समानताएं देखी जाती है जिससे इनको पृथक करना आसान नहीं होता। इसी प्रकार कुछ खरपतवार के पौधे फसलों के पौधे से काफी मेल खाते हैं जिससे इनको पृथक करना कठिन होता हैं।
(H). खरपतवारो में अनेकों प्रकार के प्रजनन क्षमता पाई जाती है अधिक खरपतवार में बीजों तथा वानस्पतिक विधियों द्वारा प्रजनन होता हैं।