ग्रामीण विकास क्या है, अर्थ परिभाषा एवं महत्व | rural development in hindi

Rural development in hindi : हमारे देश की जनसंख्या का एक बडा हिस्सा आज भी ग्रामीण इलाकों में निवास करते है। देश के इस विशाल जनसंख्या की बुनियादी सुविधाओं को संसोधित किये बिना देश का समग्र विकास अधूरा है। अतः ग्रामीण विकास (rural development in hindi) ही राष्ट्रीय विकास का केंद्र बिंदु है। अब प्रश्न उठता है कि आखिर यह ग्रामीण विकास क्या है ? तथा ग्रामीण विकास से ग्रामीण जीवन स्तर पर क्या प्रभाव पड़ता है ?। तो चलिए किसान सहायता के इस खास लेख में हम इसी ग्रामीण विकास के बारे मे विस्तार से जानते है। और सबसे पहले बात कर लेते है कि आखिर ग्रामीण विकास क्या है ?

ग्रामीण विकास क्या है ? | what is rural development in hindi :

रूरल डेवलपमेंट एक व्यापक शब्द है। यह मूलतः ग्रामीण अर्थव्यवस्था के उन घटकों के विकास पर ध्यान केंद्रित करने पर बल देता है जो ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सर्वागीण विकास में पिछड़ गए हैं।

ग्रामीण विकास का अर्थ | meaning of rural development in hindi :

रूरल डेवलपमेंट का अर्थ ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास से है जो ग्रामीण क्षेत्रों में निवास कर रही जनता का आर्थिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक उत्थान करके उनके जीवन स्तर में सुधार लाने से लगाया जाता हैं।

ग्रामीण विकास की परिभाषा | definition of rural development in hindi :

विभिन्न विद्वानों ने ग्रामीण विकास को निम्नलिखित प्रकार से परिभाषित किये है

(A). आर. एन. आजाद के मतानुसार : ग्रामीण विकास का अर्थ, आर्थिक विकास की प्रक्रिया हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यक अवसंरचनात्मक विकास करना, जिसमें लघु एवं कुटीर उद्योगों का विकास तथा विपणन जैसी द्वितीयक एवं तृतीयक सेवाओं का विकास सम्मिलित है।

(B). उमा लैली के अनुसार : ग्रामीण विकास से अभिप्राय ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले अनेकानेक निम्न आय वर्ग के लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाना और उसके विकास के क्रम को आत्मपोषित बनाना है।

(C). विश्व बैंक के अनुसार : सामान्य रूप से ग्रामीण विकास, एक ग्रामीण परिवेश वाले लोगों के आर्थिक और सामाजिक जीवन को बेहतर बनाने के लिए, बनाई गई रणनीति है। जो विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीबों, छोटे व सीमांत किसानों और भूमिहीन मजदूरों पर अपना ध्यान केन्द्रित करता है।

इसे भी पढ़ें :

टॉप 10 भारत के सबसे अच्छे कॉलेज | Best Colleges In India In Hindi 2021

गोल्डफिश का साइंटिफिक नाम क्या है | Goldfish Ka Scientific Naam Kya Hai

ग्रामीण विकास का महत्व | important of rural development in hindi :

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि भारत गांवों का देश है। अतः भारतीय गांवों के विकास के बिना समग्र भारत का विकास संभव ही नहीं। महात्मा गांधी जी ने भी एक बार कहे थे कि भारत की वास्तविक विकास का तात्पर्य शहरी औद्योगिक केंद्रों का विकास नहीं, बल्कि मुख्य रूप से गांवों के विकास ही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.