इफको ने अपनी इस फास्फेटिक उर्वरकों के दामो में की 50 रूपये प्रति बोरी की कटौती, जाने कटौती के बाद क्या रह इसके दाम
इफको 20:20:0:13 : गेहूं सहित रबी फसलों की तैयारी करने में जुटे हमारे देश के अन्नदाताओ के लिए एक बडी खबर है। भारत की सबसे बड़ी उर्वरक उत्पादन करने वाली कम्पनी इफको ने अपनी 20:20:0:13 नाम की फास्फेटिक उर्वरको के दामों में कटौती करने का फैसला किया है। इस फास्फेटिक उर्वरक के अतिरिक्त सल्फर पर भी प्रति कुन्टल रू० 1000 का भी कटौती करने का निर्णय लिया है। इन दोनों उर्वरकों के दामों में यह कटौती तत्काल प्रभावी मानी जायेगी।
जाने कटौती के बाद कितनी की हो गई है इफको 20:20:0:13 उर्वरक के दाम :
इफको की मानें तो इस वर्ष रबी सीजन की फसलों की बुवाई हेतु किसानों को 20:20:0:13 नामक फास्फेटिक उर्वरक की वर्तमान दर मे 50 रूपये प्रति बोरी कटौती के साथ 925 रूपये प्रति बोरी कर दी गई है। जो पहले 975 रूपये प्रति बोरी की दर से बाजारों में बिक रही थी। उर्वरकों की दामों में कटौती की यह जानकारी इफको के प्रबंध निदेशक एवं सीइओ यूएस अवस्थी ने ट्वीट करके दी। आगे उन्होंने कहा कि उर्वरकों के मूल्यों में यह कटौती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्ष 2020 तक किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य के अनुरूप हैं। इफको किसानों के लिए सदैव ही कम लागत एवं उच्च गुणवत्ता युक्त अपनी विभिन्न प्रकार की फास्फेटिक उर्वरकों के अतिरिक्त तरह-तरह के कृषि उत्पाद प्रदान करती है।