बकरी पालन की जानकारी | Goat farming in hindi | bakri palan

Goat farming in hindi : हमारे देश में कृषि आजीविका का एक महत्वपूर्ण स्रोत है। लेकिन बदलते मौसम तथा उत्पादित फसलों का उचित मूल्य ना मिल पाने की वजह से देश के अधिकतर किसान दयनीय स्थिति में है। ऐसे में इन किसानों को अपनी पारिवारिक जरूरतों की पूर्ति तथा वर्ष भर एक अच्छी आय प्राप्त करने हेतु कृषि के एक महत्वपूर्ण घटक बकरी पालन के माध्यम से अधिक आय प्राप्त कर सकते है। यदि आप भी बकरी पालन (bakri palan) करके अधिक आय प्राप्त करना चाहते हैं तो पढ़िए किसान सहायता का यह खास लेख

गरीबों का एटीएम है बकरी पालन (goat farming in hindi) :

बकरी एक बहुउद्देशीय प्रजाति है। यह विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के छोटे एवं सीमांत किसानों की आजीविका एवं खाद्य सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। बकरी पालन का व्यवसाय विशेषकर दूरदराज के क्षेत्रों में जिनके पास आय का कोई अन्य साधन उपलब्ध नहीं होता उनके परिवार के भरण-पोषण में यह महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यही कारण है कि बकरी पालन (bakri palan) गरीबों का गाय तथा इसके व्यवसाय को बकरियों का एटीएम कहा जाता है।

कम लागत के साथ छोटे व सीमांत किसानों के लिए वरदान है बकरी पालन (goat farming in hindi) :

भारत जैसे कृषि प्रधान देश में पशुपालन के अंतर्गत बकरी पालन (bakri palan) का महत्वपूर्ण स्थान है। यह एक ऐसा व्यवसाय है जिसे देश के छोटे व सीमांत किसानों द्वारा आसानी से किया जा सकता है। इस व्यवसाय में कम लागत, कम स्थान के साथ ही साथ कम देखभाल करके भी एक अच्छी खासी मुनाफा कमाया जा सकता है

भारत है चीन के बाद दुनिया का सबसे बड़ा बकरी पालन (goat farming in hindi) राष्ट्र :

चीन के बाद भारत दुनिया में बकरी के मांस का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है। हमारे देश में बकरी के दूध और मांस के साथ ही साथ किसके खाल तथा रेशों का भी व्यापारिक महत्व है। परन्तु हमारे देश में अधिकतर बकरियां मांस के उद्देश्य के पूर्ति हेतु ही पाली जाती हैं।

भारत के हर क्षेत्र तथा परिस्थितियों है बकरी पालन (goat farming in hindi) के लिए काफी अनुकूल :

बकरियों कम उपजाऊ भूमि में उगने वाले झाड़ियों के पत्तियों को खाकर तथा हर तरह के प्रतिकूल वातावरण में भी कुशलता से जीवित रह सकती हैं ऐसे में इसका व्यवसाय भारत के उन सभी राज्यों तथा भूमियों पर भी आसानी से की जा सकती है जहां पर फसलों का उत्पादन करना संभव ही नहीं है।

बकरी पालन के लिए सरकार के तरफ से अनुदान का भी प्रबंध :

बकरी पालन (bakri palan) के लिए सरकार की तरफ से किसानों के लिए कई तरह की मदद का भी प्रबंध किया जाता है इसके लिए केंद्र तथा राज्य सरकार की तरफ से 25 से लेकर 33% तक का अनुदान का भी प्रावधान है

Leave A Reply

Your email address will not be published.