कृषि के क्षेत्र में करियर की संभावनाएं | careers in agriculture

एग्रीकल्चर में करियर कैसे बनाये पूरी जानकारी | complete information on how to make a career in agriculture in hindi :

Careers in agriculture : 10+2 उत्तीर्ण होने के बाद अधिकतर छात्र-छात्राओं के मन में यह जिज्ञासा होती है कि वह 10+2 उत्तीर्ण होने के बाद किन विषयों के साथ आगे की पढ़ाई जारी रखें जिससे कि उनके करियर के अनेकों संभावनाओं के द्वार खुल सकें। अधिकतर छात्र-छात्राओं को मैंने देखा है कि वह 10+2 उत्तीर्ण होने के बाद बिना कुछ सोचे-समझे या यू कहें कि दूसरे के कहने मात्र से ही वे डॉक्टरी या इंजीनियरिंग आदि के कोर्स में दाखिला लेने के लिए इधर से उधर दौड़ते रहते है। जबकि डॉक्टरी या इंजीनियरिंग के अतिरिक्त उनके पास इससे भी अच्छा करियर विकल्प मौजूद होता है जिससे कि वह इन क्षेत्रों में आगे की पढ़ाई करते हुए अपने करियर को चार चांद लगा सकते हैं। इन्हीं कैरियर विकल्पों में एक करियर विकल्प है कृषि (Agriculture)

यदि आप भी कृषि या उससे समबन्धित कोर्स कर लेते हैं तो आपके सामने प्राइवेट एवं सरकारी दोनों क्षेत्रों में करियर के अनेक संभावनाओं के द्वार खुल जाते हैं जिसमें आप अपनी मर्जी के अनुसार इन क्षेत्रों में जा सकते हैं। careers in agriculture

आखिर क्या है कृषि  | What is an Agriculture ? :

कृषि (Agriculture) में करियर बनाने से पहले आपको पता होना चाहिए कि आखिर कृषि क्या है? तो आइए सबसे पहले हम जानते हैं कि कृषि क्या है ?  कृषि वह कला, विज्ञान एवं वाणिज्य है जो मानव उपयोग की वस्तुओं का उत्पादन करता है। कृषि के अन्तर्गत पेड़-पौधों, जीव-जन्तुओं व वनस्पतियां का पालन पोषण होता है जिसके कारण प्रकृति में जैविक सन्तुलन बनाये रखने में सहायक प्राप्त होती हैं।  

कृषि के क्षेत्र में करियर की संभावनाएं | jobs prospects after bsc agriculture in hindi :

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि मनुष्य की मूलभूत आवश्यक आवश्यकता है रोटी, कपड़ा और मकान है जिसके बिना मनुष्य का जीवन संभव ही नहीं है। मनुष्य की इन सभी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति सिर्फ कृषि के द्वारा ही संभव है। आज जबकि हमारा देश सवा अरब से भी अधिक जनसंख्या वाला देश हो गया है तो इतनी बडी जन संख्याओं को भोजन की आवश्यकताएं होना लाजिम है इसके लिए हमें कृषि पर ही आश्रित होना होगा तथा फसल उत्पादन ही करना होगा। स्वभाविक है की कृषि में रोजगार का अवसर भी विकसित होगा और इसके लिए कृषि मे कुशल पेशेवरों की आवश्यकता होगी। यदि आप कृषि विषयों में योग्यता हासिल कर लेते है तो आप कल्पना कर सकते है कि देश की इस अथाह समुद्र वाले करियर विकल्पों में आप क्या-क्या नही कर सकते हैं। careers in agriculture

बीएससी कृषि के बाद सरकारी नौकरियां | government jobs after b.sc. agriculture in hindi :

वर्तमान में देश में कृषि कोर्स के पेशेवर की मांग सर्वाधिक है कृषि कोर्स करने के बाद आप निजी या सरकारी क्षेत्रों में अपना भविष्य आजमा सकते हैं यदि सरकारी क्षेत्रों में बात की जाये तो सरकारी क्षेत्र मे कार्यरत विभिन्न प्रकार के कृषि अधिकारी जैसे- कृषि रक्षा अधिकारी, पादप प्रजनन वैज्ञानिक, पादप रोग विशेषज्ञ, मृदा विशेषज्ञ, कृषि जलवायु विशेषज्ञ, कृषि अर्थशास्त्री आदि पर कार्यरत होकर आप फसल की पैदावार को प्रभावित करने वाले विभिन्न प्रकार के कारकों जैसे- मृदा, मौसम, फसल की प्रजाति, पौधों की बीमारियां, फसल पर कीटों का प्रकोप, फसल की बुवाई का समय तथा विधि, बीज दर, सिंचाई की मात्रा, खाद एवं उर्वरक की मात्रा, खरपतवार नियंत्रण, फसल की कटाई के उपरांत भंडारण तथा रखरखाव आदि का आपस में संबंध स्थापित करके फसल से अधिक से अधिक उपज प्राप्त करने के लिए अनुसंधान का प्रयोग करने का कार्य करते हैं।

बीएससी कृषि के बाद निजी नौकरियों | private jobs after bsc agriculture in hindi :

 कृषि विषयों में योग्यता हासिल करने के बाद आप विभिन्न प्रकार के सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करने के योग्य हो जाते है तो वहीं दूसरी तरफ प्राइवेट क्षेत्रों मे आप देश व विदेशों में मौजूद विभिन्न प्रकार के बीजों, उर्वरकों एवं कृषि रसायनों की कम्पनीयो मे मौजूद विभिन्न प्रकार के पोस्टो पर कार्यरत हो कर लाखों की कमाई कर सकते हैं।  

कृषि कोर्स की योग्यता | agricultural course qualifications in hindi :

कृषि कोर्स के बैचलर डिग्री मे दाखिला लेने के लिए आप के पास कम से कम 10+2 की डिग्री अनिवार्य है जो कि विज्ञान वर्ग सम्बंधित हो फिर भी बहुत से कालेज या यूनिवर्सिटी कला वर्ग के छात्रों को भी प्रवेश देती हैं। यदि आप ने 10+2 कृषि वर्ग से ही पास आउट किया है तो आप को प्रवेश मे वरियता दी जाती हैं।

संभावित वेतन | Expected salary for agriculture :

कृषि कोर्स के पेशेवरों को हमारे देश में बहुत अधिक मांग है। देश के कई सरकारी व प्राइवेट क्षेत्रों मे इच्छुक उम्मीदवार को लाखोंं का पैकेज देती हैं। careers in agriculture

Leave A Reply

Your email address will not be published.